नमस्ते मित्रों ।
आप सभी लंबी दूरी के लिए रेल से यात्रा करने से पहले टिकिट रिज़र्वेशन में आने वाली परेशानी से निश्चित ही वाकिफ होगें ।
सबसे पहले तो आप अपने यात्रा रूट पर चलने सभी ट्रेनों की सूची का पता लगते हो और आने और जाने वाली सब ट्रेनों में अपनी सुविधानुसार खाली सीटों को ऑनलाइन टटोलते हो ताकि बिना किसी परेशानी के आपको कंफर्म टिकिट मिल सके और ऐसा अक्सर होता है कि जब आपको कहीं जाना आवश्यक होता है तब रेल में कोई सीट उपलब्ध नहीं (यानी वेटिंग) होती हैं तब आप मजबूरी में रीजर्वेशन टिकिट तो ले लेते है पर वो टिकिट कंफर्म नहीं होता है ।
या जब आपकी यात्रा का दिन निकट आने लगता है फिर भी आपका वेटिंग टिकिट कंफर्म तो छोड़ो आर.ए.सी. में भी नहीं आता है । तब आपको मजबूरी में अपना टिकिट निरस्त कराना पड़ता है या तत्काल में टिकिट लेना पड़ता है । जिससे आप का समय और पैसा दोनों बर्बाद होते हैं ।
परंतु अब इन सब परेशानियों का हल निकालने के लिए मार्केट में कई मोबाइल एप्प उपलब्ध है जो लगभग सटीक पूर्वानुमान लगाती है की आपको रेल में सीट मिल सकती है या नहीं, आपका वेटिंग का टिकिट कंफर्म होगा या नहीं, ऐसा ही प्रयास किया है का एक फ्री एप्प ने जिसका नाम है -
INDIAN RAIL IRCTC PNR STATUS
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.confirmtkt.lite
(website - confirmtkt.com)
यह एप्प आपकी रेल यात्रा से जुड़ी अन्य आवश्यक जानकारी भी बताती है तो फिर भविष्य में आपको कभी भी रेल से यात्रा करनी हो तो इस एप्प को या साइट को अवश्य यूज़ करके देखें ये आपकी रेल यात्रा से जुड़ी परेशानियों को जरूर कम कर देगा ऐसा मेरा अनुभव एवं विश्वास है ।
No comments:
Post a Comment