Saturday, 12 March 2016

Confirmtkt- website & app for IRCTC

नमस्ते मित्रों ।

आप सभी लंबी दूरी के लिए रेल से यात्रा करने से पहले टिकिट रिज़र्वेशन में आने वाली परेशानी से निश्चित ही वाकिफ होगें ।

सबसे पहले तो आप अपने यात्रा रूट पर चलने सभी ट्रेनों की सूची का पता लगते हो और आने और जाने वाली सब ट्रेनों में अपनी सुविधानुसार खाली सीटों को ऑनलाइन टटोलते हो ताकि बिना किसी परेशानी के आपको कंफर्म टिकिट मिल सके और ऐसा अक्सर होता है कि जब आपको कहीं जाना आवश्यक होता है तब रेल में कोई सीट उपलब्ध नहीं (यानी वेटिंग) होती हैं तब आप मजबूरी में रीजर्वेशन टिकिट तो ले लेते है पर वो टिकिट कंफर्म नहीं होता है ।

या जब आपकी यात्रा का दिन निकट आने लगता है फिर भी आपका वेटिंग टिकिट कंफर्म तो छोड़ो आर.ए.सी. में भी नहीं आता है । तब आपको मजबूरी में अपना टिकिट निरस्त कराना पड़ता है या तत्काल में टिकिट लेना पड़ता है । जिससे आप का समय और पैसा दोनों बर्बाद होते हैं ।

परंतु अब इन सब परेशानियों का हल निकालने के लिए मार्केट में कई मोबाइल एप्प उपलब्ध है जो लगभग सटीक पूर्वानुमान लगाती है की आपको रेल में सीट मिल सकती है या नहीं, आपका वेटिंग का टिकिट कंफर्म होगा या नहीं, ऐसा ही प्रयास किया है का एक फ्री एप्प ने जिसका नाम है -
INDIAN RAIL IRCTC PNR STATUS

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.confirmtkt.lite

(website - confirmtkt.com)

यह एप्प आपकी रेल यात्रा से जुड़ी अन्य आवश्यक जानकारी भी बताती है तो फिर भविष्य में आपको कभी भी रेल से यात्रा करनी हो तो इस एप्प को या साइट को अवश्य यूज़ करके देखें ये आपकी रेल यात्रा से जुड़ी परेशानियों को जरूर कम कर देगा ऐसा मेरा अनुभव एवं विश्वास है

Friday, 11 March 2016

Android N - एंड्रॉइड एन

Google launched Android N features
In Android N one can get some new & advance features like multi window support, advance background setting, contact number block, regional language support for local langauage, direct boot & data saver etc. But its name yet to disclose. 

For more news about New version of Android N at http://adf.ly/1YAWmh.

गूगल के एंड्रॉइड N में मिलेंगे ये नए फीचर्स- 
एंड्रॉइड एन में नोटिफिकेशन कंट्रोलिंग, ट्विन-विंडो सपोर्ट, एडवांस बैकग्राउंड सेटिंग, नंबर ब्लॉक, रीजनल लैंग्वेज सपोर्ट, डायरेक्ट बूट और डेटा सेवर, जैसे कई नए और एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे। परन्तु अभी इसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है। 
और जानिए एंड्राइड के नए वर्जन - एंड्राइड एन के बारे में हिंदी में   http://adf.ly/1YAXzJ

http://adf.ly/1YAWmh (In English)
http://adf.ly/1YAXzJ  (In Hindi)

Thursday, 10 March 2016

Usefull Health Terms

MEDICAL FITNESS (  PREVENTION IS BETTER THAN CURE  )

MEDICAL FITNESS:-
----------------------

         " CHOLESTEROL "
           ------------------
Cholesterol ---   <  200
HDL  ---  40  ---  60
LDL  ---    <  100
VLDL --     <  30
Triglycerides --   <  150
-----------------------------

         CHOLESTEROL
         ----------------
Borderline --200 -- 239
High ----    >  240
V.High --    >  250
-----------------------------

            LDL
           ------
Borderline --130 ---159
High ---  160  ---  189
V.High --  > 190
-----------------------------

           TRIGLYCERIDES
           -----------------
Borderline - 150 -- 199
High --   200  ---  499
V.High --     >   500
-----------------------------

       
        PLATELETS COUNT
       ----------------------
1.50  Lac  ----  4.50 Lac
-----------------------------

              BLOOD
             -----------
Vitamin-D --  50   ----  80
Uric Acid --  3.50  ---  7.20
------------------------------

            KIDNEY
           ----------
Urea  ---   17   ---   43
Calcium --  8.80  --  10.60
Sodium --  136  ---  146
Protein  --   6.40  ---  8.30
------------------------------

           HIGH BP
          ----------
120/80 --  Normal
130/85 --Normal  (Control)
140/90 --  High
150/95 --  V.High
--------------------------------

         LOW BP
        ---------
120/80 --  Normal
110/75 --  Normal  (Control)
100/70 --  Low
90//65 --   V.Low
-------------------------------

              SUGER
             ---------
Glucose (F) --  70  ---  100
(12 hrs Fasting)
Glucose (PP) --  70  --- 140
(2 hrs after eating)
Glucose (R) --  70  ---  140
(After 2 hrs)
--------------------------------
    
             HAEMOGLOBIN
            -------------------
Male --  13  ---  17
Female --  11 ---  15
RBC Count  -- 4.50 -- 5.50
                           (million)
------------------------------

           PULSE
          --------
72  per minute (standard)
60 --- 80 p.m. (Normal)
40 -- 180  p.m.(abnormal)
-----------------------------

          TEMPERATURE
          -----------------
98.4 F    (Normal)
99.0 F Above  (Fever)

       🙏    Please help your Relative's, Friend's, Near & Dears by sharing this information.

गिनीज़ वर्ल्ड रेकॉर्ड Guinness World Record for tallest Jain Idol - विश्व की सबसे ऊंची जैन प्रतिमा

गिनीज़ वर्ल्ड रेकॉर्ड -
भगवान ऋषभदेव जी की मूर्ति (प्रतिमा) जो की मांगी तुंगी में निर्मित एवं स्थापित की गई है  उसे गिनीज़ वर्ल्ड रेकॉर्ड के अनुसार अब विश्व की सबसे ऊंची जैन प्रतिमा का गौरव प्राप्त हुआ है |

विभिन्न स्टेशन से आने हेतु टैक्सी संपर्क
    (टैक्सी/बस आदि)
महाराजा ट्रैवेल्स, मांगीतुंगी (तहाराबाद)
संपर्क -०९४२३५५२००१, ०९५५२०७२००१
सुगन ट्रैवेल्स एवं रेसीडेंसी, मनमाड़
संपर्क -०९२७२५५२९९९, ०९४२२७५६९८३ (योगेश बड़जाते)
जैन ट्रैवेल्स, औरंगाबाद
संपर्क-०९४२२५५६५८३ (संजीव सिंघई)
ज्ञानमती टूर्स, मांगीतुंगी, (कोपरगांव)
-संपर्क-
सुधीर बज-मो.-०९४२०६३२५२४, ०९८२२१५२२०६
अनंत बज-०९४२०६३२५३४, ०८८०५४८८९९४
मांगीतुंगी पधारने वाले यात्रीगण मनमाड़, नासिक, औरंगाबाद, इंदौर, सूरत, मुम्बई शहर के रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट से मांगीतुंगी आने के लिए उपरोक्त ट्रैवेल एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं। 
विभिन्न शहरों से मांगीतुंगी की दूरी
मनमाड़ रेलवे स्टेशन से      - १०० किमी.
नासिक रोड रेलवे स्टेशन से   - १२० किमी.
औरंगाबाद रेलवे/एयरपोर्ट  से  - २०० किमी.
सूरत रेलवे/एयरपोर्ट से - २०० किमी.
मुम्बई रेलवे/एयरपोर्ट से      - ३२० किमी.
धूलिया रेलवे स्टेशन से - १०० किमी.
पूणे रेलवे/एयरपोर्ट से    - ३५० किमी.
इंदौर रेलवे/एयरपोर्ट से - ३६० किमी.
रेल बोगी हेतु संपर्क : 
अरिहंत टूर एण्ड ट्रैवेल्स, चांदनी चौक, दिल्ली, संपर्क-
श्री प्रबोध जैन (टीटू)
मो.-०९८११११४५४९, ०८५१०००४५४९, ०९५८२५२४४८६
दिल्ली, जयपुर, ग्वालियर आदि शहरों से विशेष रेल बोगी आरक्षित करने हेतु उपरोक्त एजेंसी से संपर्क किया जा सकता है।


Wednesday, 9 March 2016

उपयोगी जानकारी

अनुभव :– मैं किडनी ट्रांसप्लांट से कैसे बचा !
(बता रहे हैं - श्री ओम प्रकाशजी - फोन
नंबर 8097236254 - जिनको यही समस्या 2009 में आई थी.)

"How I Avoided Kidney Transplant."

जिन लोगो को डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी हो, या डायलसिस चल रहा हो तो उन्हे किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के पहले इस दवा का प्रयोग जरूर करके देखना चाहिए | हो सकता है कि ट्रांसप्लांट की नौबत ना आए।

बता रहे हैं श्री ओम प्रकाशजी जिनको यही समस्या 2009 में आई थी, और डॉक्टर ने उनको किडनी ट्रांसप्लांट करने के लिए बोल दिया था तो उन्होंने ना ही सिर्फ अपनी
किडनी को स्वस्थ किया बल्कि ऐसे अनेक लोगो
को भी इसका दम्भ झेलने से बचाया !

आइये जानते हैं, श्री ओम प्रकाशजी से….

किडनी ट्रांसप्लांट करवाना बहुत महंगा हैं ! और कुछ
लोग तो ये अफोर्ड नहीं कर सकते, और जो कर भी सकते हैं तो किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहले जैसा जीवन नहीं बन पाता |

मैं 17 अक्टोबर 2009 से किडनी की समस्या से झूझ रहा था | अप्रैल 2012 मे मुंम्बई के नानावाती हॉस्पिटल के डॉक्टर शरद शेठ से
ट्रांसप्लांट की बात भी तय हो चुकी थी | लेकिन इसी दरमियान अखिल भारतीय शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के महासचिव डॉक्टर आर बी सिंह से मुलाकात हो गई और उन्होने कहा की यह काढ़ा 15
दिन पीने के बाद अपना फैसला लेना के आपको
क्या करना है |

मैने उनकी बात मानकर काढ़े का उपयोग किया और एक हफ्ते के बाद चलने फिरने मे
सक्षम हो गया तब से में अभी तक पूरी तरह से स्वस्थ
महसूस कर रहा हूँ | कोई दवा भी नही लेता हूँ और ना
ही कोई खाने पीने का परहेज ही करता हूँ, और ना ही किसी प्रकार की कमजोरी महसूस करता हूँ !

तो कौन सा हैं वो काढ़ा ! ? ! ... ... आइये जानते हैं ...

काढ़ा बनाने की विधि :-

पाव (250 ग्राम) गोखरू कांटा (ये आपको पंसारी
से मिल जायेगा) लेकर 4 लीटर पानी मे उबालिए | जब
पानी एक लीटर रह जाए तो पानी छानकर एक बोतल मे रख लीजिए और कांटा फेंक दीजिए | इस काढे को सुबह शाम खाली पेट हल्का सा गुनगुना करके 100 ग्राम के करीब पीजिए |

शाम को खाली पेट का मतलब है ! दोपहर के भोजन के 5, 6 घंटे के बाद | काढ़ा पीने के एक घंटे के बाद ही कुछ खाइए और अपनी पहले की दवाई ख़ान पान का रूटीन पूर्ववत ही रखिए !

15 दिन के अंदर यदि आपके अंदर अभूतपूर्व परिवर्तन हो
जाए तो डॉक्टर की सलाह लेकर दवा बंद कर दीजिए |
जैसे जैसे आपके अंदर सुधार होगा काढे की मात्रा कम
कर सकते है या दो बार की बजाए एक बार भी कर
सकते है !

मुझे उम्मीद है की ट्रांसप्लांट का विचार त्याग देंगे जैसा मैने किया है !

मेरा ये अनुभव नवभारत टाइम्स में भी छाप चूका हैं!
जिसके बाद मुझे बहुत फोन आये और 300-400 लोगो को मैंने ये बताया भी जिसमे से 90 % से ऊपर लोगो को
आराम मिला !

अगर आप भी ये प्रयोग करना चाहे तो निश्चिन्त
हो कर करिये और अगर ऊपर लिखा हुआ समझ में ना आये या किसी प्रकार की शंका हो तो मुझसे मेरे फोन
नंबर 8097236254 पर भी सहायता मांग सकता है !

आपको आराम मिले तो आप दूसरे भाइयो को भी इसी प्रकार बताइये !

हम फालतू की पोस्ट तो बहुत करते है !

किसी को जीवन दे दे ऐसी पोस्ट करे भी और शेयर
भी करे क्या पता आपकी वजह से किसी जिंदगी बच
जाए !
👆 posted as received on whatsapp.👆

उपयोगी जानकारी

एक विशेष जानकारी 
 फ्री  फ्री  फ्री 
राजस्थान मे उदयपुर शहर से बिस किमी दुर उमरड़ा एक गांव है वहां पर एक पैसिफिक नाम का होस्पिटल है जहां पर हर तरह कि बिमारी का निशुल्क ईलाज व आपरोशन किया जा रहा है चाहै इलाज एक रूपये से दस लाख रूपये तक का ही क्यों ना हो पुर्ण रूप से निशुल्क है वहां मरिज के साथ मरिज कि देखभाल करने वालो को रहने व खाने पिने कि व्यवस्था भी निशुल्क है
कृपया आपके पास जितने भी ग्रुप हो उनमे शैयर करे ताकी सभी के बिमार भाई बहनो को  सही व निशुल्क इलाज का भरपुर फायदा पहुंचे
और जानकारी के लिये
राजस्थान के उदयपुर शहर के एक पेसिफिक होस्पिटल मे हर  तरह कि बिमारी का निशुल्क इलाज व आपरेशन किया जा रहा है अधिक से अधिक बिमार भाई बहन लाभ लेवे
वहां एक रूपये से करोड़ रूपये तक का इलाज पुरा निशुल्क है  आपरेशन भी निशुल्क है
〰〰〰〰〰〰
पुर्ण जानकारी निचे पढ़े
पेसिफेिक इंस्टीट्युट आफ मेडिकल सांईसेज
〰〰〰〰〰〰
{मेडिकल काउन्सिल आफ इण्डिया के द्वारा मान्यता प्राप्त}
〰〰〰〰〰〰
विश्व प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा अन्तराष्ट्रिय स्तर कि चिकित्सा सेवाएँ
〰〰〰〰〰〰
अम्बुआ रोड़ ,गांव उमरड़ा, तहसिल गिर्वा, उदयपुर 313015(राजस्थान)
〰〰〰〰〰〰
भर्ती, जांच, चिकित्सा, आपरेशन, जेनेरिक दवाईंयाँ निशुल्क उपलब्ध है
〰〰〰〰〰〰
*आधुनिकतम उपकरण
*विश्वनिय जाँच
*दवाईंया निशुल्क
*सभी आपरेशन निशुल्क
*सभी तरह कि जाँचे निशुल्क
〰〰〰〰〰〰
~:निशुल्क सुविधाएँ:~
*ओपिडी,
*चिकित्सा सुविधा,
*वार्ड/आंतरिक सुविधा,
*माईनर /मेजर ओटी
*फिजियोथेरेपी
*प्रयोगशालाएं
*ईसिजी सेवांए
*फार्मेसी सेवाएँ
〰〰〰〰〰〰
{24 घण्टे इमरजेन्सी सेवांए
प्रतिदिन 8 से 10 आपरेशन
रविवार छोड़कर}
〰〰〰〰〰〰
:~होस्पिटल के
सम्पर्क नम्बर:~
09352054115
09352011351
09352011352
〰〰〰〰〰〰
Address: Ambua Road, Rajasthan State Highway 32 ,Village-Umarda, Udaipur, Rajasthan 313003, India.

कृपया अधिक से अधिक शेयर करें

Note: ये सुविधा केवल कुछ समय  के लिए ही थी कृपया अस्पताल से पूरी जानकारी प्राप्त करें धन्यवाद  .